सोनाली बेंद्रेका राशिफल :-
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जी की जनमकुंडली मे मई 1975 -1982 तक केतू की महादशा ने उनको सात साल तक प्रभावित करता रहा ! इसी दशा मे इनको शिक्षा और बाहर जाने के अछे योग बने ! मंगल राहू के योग ने इनको काफी मेहनती और कम उम्र मे ही काम करने का प्राक्रम भी प्रदान किया ! सोनाली बेंद्रे जी की जनमकुंडली मे 12वे भाव के गुरु और उच्च राशि के चंद्रमा ने उनको एक अच्छी आर्थिक स्थिति प्रदान की ! सोनाली बेंद्रे जी की जनमकुंडली मे बैठे लाभ स्थान के शुक्र के उनको कला क्षेत्र से जुड़े कार्ये मे रुचि प्रदान की साथ ही एक सुंदर छवि का भी मालिक भी बनाया !
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जी की जनमकुंडली मे जैसे ही शुक्र का समय आया जो की एक लंबी अवधि तक उनको प्रभावित करता रहा 1982 -2002 तक ! अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जी ने 1994 मे अपने फिल्म के क्षेत्र मे पहला कदम रख लिया था ! लाभ स्थान मे बैठे शुक्र ने उनको फिल्म जगत मे कामयाबी प्रदान की ! प्रक्रम के भाव मे बैठे केतू ने उनको एक पॉज़िटिव सोच और उसकी शुक्र पर पड़ रही शुभ दृष्टि ने उनको नेम फेम दिया ! इसी शुक्र के समय ने इनको ग्रहस्थ जीवन का सुख भी प्रदान किया ! सोनाली बेंद्रे जी की जनमकुंडली मे शुक्र लग्नेश स्थान मे होने के कारण उनको एक अच्छे जीवनसाथी का सुख प्रदान हुआ !
2002 – 2008 तक सोनाली बेंद्रे जी की जनमकुंडली मे सूर्य का समय उनको प्रभावित करता रहा जिसमे की संतान का सुख भी प्रदान हुआ ! उनकी जनमकुंडली मे बने अदित्य योग के कारण नई नई कार्य के रास्ते भी मिले ! जिसमे उनको काफी प्रशंसा भी मिली !
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जी की जनमकुंडली मे 21 मई 2018 को जैसे ही मंगल का समय आएगा उनकी जनमकुंडली मे बैठे मंगल राहू का योग और उस पर खराब केतू की दृष्टि सेहत से संबन्धित परेशानियों के योग बनाएगा ! सोनाली बेंद्रे जी की जनमकुंडली मे सूर्य शनि की टकराव के कारण और धनस्थान मे बैठे शनि के कारण सेहत कर काफी खर्चे करने के योग बनते है यह बीमारी के योग काफी गंभीर रूप ले सकते है इसलिए सही समय पर अपने जनमकुंडली के उपाय करे !