सोनिया गाँधी का राशिफल :-
बुध की महादशा 11 अक्टूबर 1994 से 10 अक्टूबर 2011 में इन्होंने चुनाव लड़ा 1999 में 13 वीं लोकसभा की विपक्ष नेता चुनी गई। कुंडली में गुरु, शुक्र का मेल होने से इनमे राजनीति में आने का मौका मिला। श्रीमती सोनिया गाँधी की केतु की दशा 11 अक्टूबर 2011 से 10 अक्टूबर 2018 तक चली इसी दौरान इनको गर्भाशय से सम्बंधित अपना इलाज करवाना पड़ा साथ ही इनको अपनी प्रसिद्धि में कमी भी देखने को मिली। सत्ता इनके हाथो से जाती रही।
गुरु की महादशा में 1970 में इनको बेटा और 1972 में बेटी प्राप्त हुई। 11 अक्टूबर 1975 से 10 अक्टूबर 1994 तक शनि की महादशा का समय था इसी समय लग्न में बैठे हुई शनि ने पिता सुख में कमी 1983 में हुई साथ ही पति सुख में कमी हुई। लग्न में कई राशि का स्वामी बारवे घर में बैठे होने से मन की शांति, पैसे का नुकसान करवाता है।
शनि की दशा 6 सितंबर 2016 से 15 अक्टूबर 2017 तक चलेगी जिसमे इन्हे बार-बार सेहत खराबी और स्वभाव में कमियां बनेगी तथा राजनीती में निराशाजनक हालात पैदा होगे, मान सम्मान और रूपये पैसे में कमी की समस्यां बनेगी। राजनीति में आने के अच्छे योग है पर संतान सुख में थोड़ी कमी के योग है।