वी वी एस लक्ष्मणका राशिफल :-
इस राहू की दशा 16 फरवरी 2004 मे वी वी एस लक्ष्मण की शादी G.R. शैलजा से हुई और इन्होने इनके जीवन को आगे बढ़ाने का काम किया l जिसमे इन्हे कई तरह के पुरस्कार से सम्मानित किया गया और राहू की दशा वी वी एस लक्ष्मण को पद्म श्री पुरस्कार से भी 2011 मे सम्मानित किया गया l इस बीच चल रही वर्तमान दशा जो की गुरु के अंतर्गत 2014 से लेकर 2030 तक इनको हर तरह से प्रभावित करती रहेगी l जिसमे अगर ये किसी धार्मिक चीजों से जुड़कर कोई काम करते रहेंगे तो अच्छा रहेगा और नहीं तो आगे आने वाले समय मे इनको मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ सकता है l
सूर्य की 11 वें भाव की दृष्टि के कारण पेशे से एक डॉक्टर रहे l मंगल के 11 वें भाव मे होने के कारण शुरू से ही इनकी रुचि खेल कूद मे रही l 1989 में मंगल की दशा का आगमन तो मंगल के अच्छे प्रभाव के कारण खेल कूद में अपना प्रभाव लहरहया और क्रिकेट जगत में इनको राहू की दशा जो की 1996 मे लगी इस दशा मे इन्होने क्रिकेट मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया l राहू का मंगल की राशि मे होने के कारण इनका मंगल अधिक प्रभावी हुआ l इन्होने क्रिकेट की दुनिया मे कामयाबी हासिल की l राहू की दशा इनके जीवन मे 2014 तक रही l वी वी एस लक्ष्मण ने राहू की दशा मे काफी अच्छा नाम कमाया l