ज़रीन खानका राशिफल :-
यह दशा इनके जीवन में 1997 तक प्रभावित करती रही तथा इनके जीवन में पिता के सुखों व अपनी सेहत, स्वभाव में खराबियाँ पैदा करती रही। शनि पाचवे घर में होने के कारण उनको पिता का सुख पूरा नहीं मिला और इसी योग ने पिता से मन मुटाव व पिता की सेहत पर असर डालने का काम किया। इनकी कुंडली में गुरु और राहु के मेल के कारण इनके घर के अंदर बड़े लोगों को साँस की और दमे की बीमारी होने का योग भी बनाया। इसी योग के कारण इनको अपने जीवन में अपने संस्कारों से भटकने का काम भी किया। यह योग दुर्घटना व क्लेश की स्थिति को भी जन्म देता है और जीवन में उतार चढ़ाव की भी स्थिति बनाता है। आज की दशा के अनुसार जोकि केतु की है इनके जीवन में रुपये-पैसे की समस्यां, माँ की सेहत में खराबी रहेगी।
अगस्त 2017 के बाद सितम्बर 2018 तक इनके जीवन में धोखा मिलने की सम्भावना रहेगी साथ ही साथ वह अपने घर के अंदर तोड़-फोड़ या घर की मरम्मत कराती है तो ये वक्त उनके लिए बहुत हानिकारक सिद्ध हो सकता है। साथ ही साथ अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना भी रह सकती है।