21 Rating & 33 Reviews
सूर्य ग्रह को नवग्रहों का राजा माना जाता है। यदि जन्म कुण्डली में सूर्य को प्रभाव शुभ होता है, तो नौकरी में बाधा नही आती है और कभी भी आत्म सम्मान में कमी नही होती है। सूर्य देव पिता के कारक होते है। जिसकी जन्म कुण्डली में सूर्य अच्छा होता है उसके पिता के साथ संबंध अच्छे होते है। अगर आपकी जन्म कुण्डली का सूर्य कमजोर है तो तरह-तरह की परेशानिया आती है, बार-बार नौकरी छूट जाती है और घर परिवार तथा समाज में उचित मान-सम्मान नही मिलता है। इन सूर्य ग्रह से संबंधित परेशानियों से निजात चाहते है, तो आप सूर्य ग्रह के उपचार करके इसे ठीक कर सकते है और मन चाही नौकरी तथा मान-सम्मान प्राप्त कर सकते है।
सूर्य की दशा के दौरान होने वाली मुख्य समस्याएं -