जीवन के बड़े फैसलों में से विवाह भी एक बहुत बड़ा फैसला होता है, यह कोई विषय वस्तु की चीज नहीं होती है जो कुछ समय के लिए खरीद ली जाए । विवाह जीवन पर्यन्त चलने वाला दो पक्षों को एक सूत्र में बांधने का एक बहुत ही अहम फैसला होता है । ज्योतिष शास्त्र कहता है कि विवाह के पूर्व कुंडली का मिलान कराना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि कुंडली के मिलान से वर और बधू दोनों के गुण और दोषो का निर्धारण करने के बाद हम विवाह के फैसले का निर्णय करते है । कुंडली मिलान की परंपरा सदियों से चली आ रही है जिसका मुख्य उद्देश्य वर-वधू का एक दुसरे के साथ सामंजस्य बैठाना है ताकि वैवाहिक जीवन सुखद रहे। विवाह पूर्व सिर्फ वर-वधू के गुण मिलान तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि कुंडली का सम्पूर्ण मिलान करना बहुत ही अवश्य होता होता है । कुंडली मिलान के लिए सबसे पहले वर-वधू की जन्म तारीख, जन्म, समय और जन्म के स्थान के सही जानकारी होनी चाहिए। आप जानकारी के अभाव मे विवाह के सही निर्णय तक नहीं पहुच सकते है। आप नीचे दिए फ़ॉर्म में अपनी और अपने जीवनसाथी की जानकारी भरकर निःशुल्क कुंडली मिलान ( गुण मिलान, मांगलिक दोष, जन्मपत्रि, लगन मिलाप, भकूट दोष, नाड़ी दोष, राशि के अनुसार कुंडली मिलान) की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।