
वशिष्ठ ज्योतिष
वशिष्ठ ज्योतिष एक जन्म कुंडली फ़ाइल है, जिसमें आपके जीवन की हर आने वाले घटना और बीत चुकी घटना के बारे मे साफ-साफ लिखा होगा । वशिष्ठ ज्योतिष जन्म कुंडली मे आप पाएंगे की आपके आगे आने वाले भविष्य मे आपको कब परेशानी होगी, कौन से ग्रहों के द्वारा आपको पीड़ा या कष्ट होगे, और आपके जीवन का सम्पूर्ण फलादेशा इस वशिष्ठ ज्योतिष फ़ाइल मे समाहित है ।
कर्म और भाग्य जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिये है , कर्म आप करो भाग्य हम बनाएँगेl
इसके साथ-साथ हर ग्रह के उपाय भी इसमे बताए गए है, की कौन से ग्रहों के खराब होने पर आपको कौन से उपाय करें है, कौन सी महादशा मे आपको किस देवता की पूजा करनी है ।
वशिष्ठ ज्योतिष फ़ाइल मे हर समस्या और परेशानी से संबन्धित उपाय दिये गए है जिसे आप बहुत ही आसानी से करके अपनी समस्या से मुक्ति पा सकते है ।