विवाह पूर्व कुण्डली मिलान बहुत ही जरुरी होता है, क्योंकि कुण्डली मिलान से लड़का और लड़की के गुण-दोषों के बारे में पता चलता है। कुण्डली मिलान से यह जानकारी मिल जाती है, कि दोनो वर-वधु एक दूसरे के साथ जीवन बिताने के लिए अनुकूल है या नही। वशिष्ठ ज्योतिष मैच मेकिंग फाइल में आपकी कुण्डली मिलान से जुड़े गुण-दोष, खुशहाल वैवाहिक जीवन, दोनों की कुण्डली में मौजूद ग्रहों की स्थिति ठीक से पता चल जाती है और वर-वधु के नक्षत्रों की जानकारी इस फाइल में स्पष्ट रुप से बताई गई है।
वशिष्ठ ज्योतिष फाइल की विशेषताएं :
- वैवाहिक जीवन की जानकारी पाएं पूरे जीवन भर।
- वर्तमान महादशा
- वैवाहिक जीवन के उपाय
- शुभ व अशुभ ग्रहों की जानकारी
- मुख्य दशा एवं वर्षफल
- समस्याओं की जाँज और उनके हल ( गोपनीय और निजी परामर्श)
- शुभ रंग और शुभ अंक संबंधी सभी प्रकार की जानकारी