प्रश्न - किन ग्रहो की युति बनाती है कुंडली को शापित?
उत्तर- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि जन्म कुंडली का छठा और दसवां घर पापी ग्रहों से पीड़ित है तो जीवन में ऐसे हालात बनते है कि व्यक्ति किसी भी प्रका र के सुखों को नही भोग पाता और ऐसी ही कुंडलियों को शापित या अंधी कुंडली की संज्ञा दी गयी है।
अब जहाँ तक बात है इसके लक्षण की तो वो बचपन से ही दृष्टिगत होते है। जैसे घर में बहन या बुआ की सेहत में खराबी, पिता का काम धंधा सही से न चला पाना, माता को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या या फिर घर में बच्चो की शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न होना ये सभी इसके लक्षण के रूप में दिखाई देते है।
लाल किताब उपाय- शापित कुंडली के निदान हेतु घर के प्रत्येक सदस्य से बराबर का पैसा इकट्ठा करके उसे एक पीले कपड़ें में 4 किलो चने की दाल के साथ लपेट कर उसमे थोड़ा सा केसर और अपनी क्षमता के अनुसार एक सोने का छल्ला लेकर उसे शमशान घाट जाकर किसी पुरोहित (जो जन्म मरण का ब्यौरा लिखते है) को दान कर दें। साथ ही उनका पाँव छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें।
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments