प्रश्न – हमेशा दुख देने वाले शनि किसे देते है सुख?
उत्तर – हमारी जन्म कुण्डली में शनि देव के अलग-अलग लक्षण होते है, जब यह सुख देते है तो इसके लक्षण अलग होते है और जब दुख देते है तब भी इनके अलग लक्षण होते है। ज्योतिष के अनुसार सुख देते है तो सबसे पहले वह इंसान की सोच को बदल देते है, ऐसे में इंसान छोटे से छोटा काम करने में भी नही पीछे हटता है, भलेही ऐसा इंसान ऊंचे पद पर ही क्यों न हो। शनि का एक नियम और होता है कि जो इंसान अकड़ जायेगा उसको शनि देव तोड़ देते है और जो इंसान झुक जायेगा तो उसको शनि देव मालामाल कर देते है। शनि देव की सबसे बड़ी खाशियत यह होती है कि शनि देव किसी भी काम से परेहेज नही करते और वह यह नही देखते कि यह काम छोटा है या बड़ा दोनो को समान रुप से फल देते है। यह सभी गुण अच्छे शनि के गुण है, जिससे इंसान आसमान की बुलंदियों को छून में कामयाब हो जाता है।
लाल किताब उपाय - शनिवार के दिन भैंसे की पसंद का चारा खिलाकर आयें और जब तक भैंसा चारा खाता रहे तब तक आप भैंसे के शरीर पर हाथ फेरते रहें, बाद में आते समय भैंसे को प्रणाम करके आयें।
Question: Who does the misery planet Saturn give a lot of happiness?
Answer: In our kundli, Saturn has various placements, which give us happiness or sorrows. According to astrology, when Saturn gives happiness, then initially he changes our mindset. In such a case, a person is willing to do every act and never runs away from it, even if he is of a high status. Saturn also has one more rule that he breaks a person who isn’t flexible and a person who is flexible, Saturn makes him very wealthy. Saturn’s significance is that he doesn’t consider any work to be big or small. All these are signs of a good Saturn that take a person to great heights of success.
Lal Kitab Remedy: On every Saturday, feed the buffalo the grains of his liking and keep rubbing his back until he finishes eating. Then after that, greet the buffalo by joining your hands.
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments