प्रश्न: सुख और वैभव चाहते है तो करें शुक्र के अचूक उपाय?
उत्तर : ज्योतिष में वैभव, ऐश्वर्य और सुख के लिए मुख्य रूप से शुक्र जिम्मेदार होता है । किसी भी व्यक्ति के जीवन में बिना शुक्र के, न तो अच्छा वैवाहिक जीवन मिल सकता है, न ही किसी तरह का सुख मिल सकता है। जीवन में धन और वैभव का जितना भी संबंध है वो सब का सब शुक्र देव के ऊपर ही निर्भर हैl वैसे भी एक प्रचलित कहावत है कि इस दुनिया के अंदर जर, जुरु और जमीन सब शुक्र कि कृपा से ही मिलता है l आपके घर में जब भी औरत आती है तो वह शुक्र बनकर ही आती है l इसके साथ जीवन में जो भी हम जमीन हासिल करते है वो भी शुक्र के वजह से ही मिलता है l जन्म कुंडली में शुक्र जिस प्रकार का बैठा हो इंसान के पास उसी प्रकार का पैसा और धन दौलत आता है l जीवन में अच्छे और बुरे कर्म करने की जो भी ताकत है वो सब शुक्र के ही पास है l बाकी ग्रहों के पास उतना कुछ भी नहीं है और हमारी गृहस्थी के अंदर चलने वाले जितने हालात है, हमारी कमाई के अंदर चलने वाले जितने हालात है और हमारी जो शक्शीयत जो भी बनाता है वो शुक्र ही बनाता है l
लाल किताब उपाय : एक लोहे कि छोटी सी डिब्बी लेकर उसमे ढक्कन होना अनिवार्य है, उसमे 10 काली मिर्च डालो, गाय का देशी घी डालो, और उसका ढक्कन बंद करके उसको 43 दिन तक मंदिर में देते रहे l
Question: If you want happiness and bliss, then do the remedy of Venus Lord, Shukr Dev
Answer: In Astrology, for splendor, opulence and happiness basically Venus is responsible. In any person’s life, without Venus, cannot get a good married life, nor any kind of happiness. In life, how much ever relation there is between wealth and splendor, all that is dependent on Venus Lord, Shukr Dev. Even otherwise a noted prevalent proverb is that in this world, wealth, spouse and land-property, all is gotten with the grace of Venus Lord, Shukr Dev. Whenever a female comes to your house, then she comes in the form of Venus. Along with this, whatever land-property that we acquire in life, that also is gotten only due to Venus. The way Venus is seated in the horoscope birth chart, Janam Kundli, the person gets that kind of money and wealth. In life whatever the strength to do good and bad work is there, all that is with Venus. Other planets do not as much, and all the conditions of the running in our household-family, all the conditions income to run, and all the power that it makes in us, all that is made by Venus.
Lal Kitab Remedy: Take a small box made of iron with necessarily a cover, put 10 kg of chilies in it, put the clarified butter of cow, and close the cover-lid of the box, keep giving it for 43days in the temple.
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments