प्रश्न - क्या आप बार - बार सड़क दुर्घटना के शिकार हो जातें हैं।
उत्तर - कई बार हमने देखा है कि कुछ लोग बिल्कुल आहिस्ते गाडी चलातें है, पुरे नियमो का पालन करते है परंतु फिर भी उन्हें दुसरो की गलती की सजा भुगतनी पड़ती है और वो सड़क दुर्घटना कें शिकार हो जातें है।
कुछ लोगो में तो यहाँ तक भी देखा गया है कि एक के बाद एक ना जानें कितनी ही बार उन्हें छोटी मोटी चोट या कोई बड़ा हादसा सड़क दुर्घटना के रूप में झेलना पड़ा है।
क्या कभी अपने ये जानने की कोशिश की है कि आपके साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है दरअसल ये जन्म कुंडली के दोष हैं।
कुंडली के भीतर पापी ग्रहों (शनि, राहु और केतु) के दुष्प्रभाव के कारण ही ऐसे योग बनते है। जिसके लक्षण हमें दिखने शुरू हो जाते है। जैसे की यदि आपके घर के आस-पास कुत्ते या बिल्ली के रोने की आवाज आने लगे या फिर रोज़ाना दूध उबल कर चूल्हे पर गिरे, घर की सीढियाँ क्षतिग्रस्त होकर टूटने लगे या फिर घर के अंदर नालियों का जाम होने लगे ये सभी दुर्भाग्य का संकेत है जो की वाहन दुर्घटना के योग बनातें है।
लाल कियाब उपाय - शनिवार के दिन उरद की दाल के पिट्ठे की पकौड़ी बना कर कौवें, कुत्ते या भैसें को खिलाये साथ ही इसी समय सरसो के तेल का दान करें।
घर के अंदर जितनी भी पुरानी बंद बड़ी इलेक्ट्रॉनिक चीज़े है उसे घर से बहार फ़ेक आये ये सभी राहु है जिनकी बुरी दृष्टि अत्यधिक खतरनाक होती है।
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments