प्रश्न - कैसे प्रसन्न होंगे सूर्यदेव?
उत्तर - जिस किसी भी जातक की कुंडली में सूर्य की ख़राबी होती है उसके अनेक लक्षण प्रदर्शित होते हैं. जैसे शुरुआती जीवन में अर्थात बचपन में ही उसके पिता या दादा का गुजर जाना, किसी भी कार्य में उन्नति ना होना, बना बनाया बिजनेस ठप हो जाना, शरीर हमेशा रोग से ग्रसित रहना, मोह माया, वासना और नशे का आदि हो जाना और किसी भी कार्य में सफलता न मिल पाना यह सभी लक्षण सूर्य के ख़राबी के हैं.
लाल किताब उपाय - पिता अर्थात सूर्य, जन्म कुंडली में सूर्य को अच्छा करने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप अपने पिता और दादा की सेवा करें.
नित्यप्रति जल में गुड़, शक्कर या गुलाब कि पंखुड़ी डाल कर प्रातः काल सूर्य भगवान् को अर्घ्य दें.
बंदरों की सेवा करें और हमेशा उन्हें कुछ ना कुछ खाने को देते रहें.
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments