कुंभ राशि के जातक :-
कुंभ राशि वाले जातको का स्वामी शनि होने के कारण इनके स्वभाव मे आक्रामकता और तेज़ समान्यतः देखने को मिलता है। ये जातक दृढ़ निश्चयी और मेहनती होते है। लोगो से मिलना जुलना और मित्र बनाना इनके स्वभाव का लक्षण है। ये नया प्रिय और सत्य के उपासक होते है। परोपकार की भावना कूट –कूट कर भरी होती है। व्यवहार मे गतिशीलता इनकी पहचान है। परंतु तर्कसंगत और विचारवान होने के कारण किसी कार्य मे निर्णय लेने मे अधिक समय लगते है। कार्यस्थल और व्यवहारिक जीवन मे चुनौतियों के प्रिय होते है। कार्यकुशल होते है और अपने मेहनत से हि हासिल की गयी सफलता पर विश्वास करते है। इनके जीवन मे शॉर्टकट जैसी कोई चीज़ नहीं होती है।