कर्क राशि के जातक :-
राशि का स्वामी चन्द्र होने के कारण कर्क राशि के जातको मे चन्द्र के समान चंचलता, कोमलता, शीतलता कूट –कूट कर भरी होती है। इस राशि के जातक चन्द्र के समान तेज़ धारण करते है। लोगो मे जल्दी घुल –मिल जाना और उन पर अपनी छाप छोड़ जाना इनके स्वभाव का लक्षण है। हसमुख प्रवृति के होने के कारण किसी भी परिस्थिति से विचलित नही होते स्थिति मे सुधार लाना इन्हे बखूबी आता है। मिलनसार होते है साथ हि अपने परिवार व रिश्तेदारों के प्रति कुछ ज्यादा हि फिक्रमंद होते है। परंतु कभी-कभी इनका हद से ज्यादा संवेदनशील और दयालु व्यवहार खुद के लिए परेशानियों का सबब बन जाता है।