मकर राशि के जातक :-
मकर राशि वाले जातको का स्वामी शनि होने के कारण ये प्रथमदृष्ट्या आपको आक्रामक नज़र आ सकते है क्योंकि सभी नक्षत्रो मे से शनि को पाप ग्रह माना गया है और ऐसा बताया गया है की शनि की छाया जिस भी घर मे पड़ती है उसका विनाश तय है परंतु ये पूर्णतः सत्य नही है। राशि मे शनि कीउपस्थिति जातक को अत्यधिक परिश्रमी और ईमानदार बनाती है। कार्य कुशलता और नेतृत्व क्षमता इन जातको कि पहचान है। दृढ़ निश्चयी और साहस इनमे भरपूर मिलता है। मकर राशि के जातक मल्टिटास्कर और मल्टिटैलेंटेड होते है। दूसरों के प्रति विनम्रभाव रखते है परंतु इन्हे क्रोध आ जाए तो इसे शांत कर पाना दूसरों के लिए मुश्किल का काम है। इन जातको मे क्रोध और बदले की भावना दूसरों के लिए भयावह साबित हो सकती है।