मिथुन राशि के जातक :-
मिथुन राशि वाले जातको का स्वामी बुद्ध होने के कारण ये अत्यधिक बुद्धिमान व चतुर होते है। वाक्पटुता और हाजिर जवाबी मे इन्हे महारथ हासिल होती है। ये लोग जिज्ञासु प्रवृति के होते है। इनका जिज्ञासु स्वभाव हर क्षेत्र मे इन्हे प्रवेश के रास्ते खोलता है। कुछ विवेकशील कार्यो मे भी विशेष रुचि रखते है। कलात्मकता और रचनात्मता कि ओर भी उन्मुख रहते है। इनकी हाजिर जवाबी और वाक्पटुता के कारण नेतृत्व करने कि जबरदस्त क्षमता होती है। साथ हि दूसरों कि बातों को नज़रअंदाज़ कर अपनी बातों को मनवाना भी इनके स्वभाव मे शामिल है। मान- सम्मान और समाज मे ख्याति पाने मे तत्पर रहते है। इनके स्वभाव मे दोहरापन देखने को मिलता है जहां एक ओर ये शांत और गंभीर प्रतीत नज़र आते है वहीं दूसरी ओर क्षण भर मे आक्रोशित भी हो जाते है।