वृश्चिक राशि के जातक :-
वृश्चिक राशि वाले जातको का स्वामी मंगल होने के कारण ये लोग स्वभाव से आक्रामक और गर्म मिजाज के होते है। इनका जीवन रहस्यो से भरा हुआ होता है। और ये अपनी बनाई रणनीति को किसी के साथ सांझा नही करते है। इस कारण दूसरों को इन्हे समझ पाना बेहद मुश्किल का काम है। चरित्र मे निर्भीकता और साहस झलकता है।किसी भी परिस्थिति मे किसी के सामने घुटने नही टेकते। विपरीत परिस्थिति को अपने हक़ मे बनाना इन्हे भली भांति आता है। अपनी बातों को दूसरों पर थोपना और दूसरों की बातों को नही मानना इनके स्वभाव का लक्षण है। इनकी जिज्ञासु प्रवृति हर क्षेत्र मे इनके लिए नई राह खोलती है। जिससे ये लोग किसी भी क्षेत्र मे हाथ आजमा सकते है । साथ ही ज्ञानार्जन का मार्ग सदैव खुला रखते है।