कन्या राशि के जातक :-
कन्या राशि वाले जातको का स्वामी बुद्ध होने के कारण ये लोग पढ़ने-लिखने और ज्ञानार्जन मे सदैव तत्पर रहते है। सबके प्रति मृदु भाव इनके स्वभाव की विशेषता है। परंतु बुद्ध सूर्य के निकटतम ग्रह है इस कारण अत्यधिक गर्म है जो कि कभी – कभी इनके स्वभाव मे उग्र रूप मे दिखाई पड़ता है। ये लोग अधिक परिश्रमी और ईमानदार होते है। अपनी लगन और मेहनत से अर्जित किए गए धन –संपत्ति पर ही हक जताते है। विपरीत परिस्थितियों मे भी अडिग रहते है। इनमे प्रबंधन की अपार क्षमता होती है। समीक्षात्मक रवैया होने के कारण समस्या की जड़ तक पहुंचाना इनके चरित्र का मुख्य लक्षण है। जिससे लोग इनसे बचने के उपाय ढूंढते है। व्यवस्थित जीवन जीना पसंद करते है। स्वच्छता प्रिय होते है। राशि स्वामी बुद्ध इनमे निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है जिससे इनमे नेतृत्व करने का गुण उत्पन्न होता है।