lal kitab jyotish kya hai

लाल किताब ज्योतिष क्या है? - जाने लाल किताब के फायदे और महत्व

वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी समस्या को लेकर परेशान रहता है फिर चाहे समस्या घर परिवार से जुड़ी हो या फिर व्यवसाय से , इन सभी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए व्यक्ति अक्सर इधर-उधर भटकता है कितने ही प्रयास करता है लेकिन सही दिशा नहीं ढूंढ पाता। इन्ही समस्याओं के संबंध में ज्योतिष विज्ञान के सागर में “लाल किताब” नामक एक अनोखी पुस्तक का जिक्र किया जाता है जो मनुष्य के जीवन से जुड़ी समस्याओं को ज्योतिष उपायों, टोटकों, द्वारा दूर करने के प्रायसो का भंडार है, तो आइए जानते है लाल किताब के बारे में

 

लाल किताब ज्योतिष क्या है? (What is Lal Kitab Astrology?)

 

ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है और लाल किताब ज्योतिष उसकी एक महत्वपूर्ण शाखा, लाल किताब के निर्माता के विषय में कोई प्रमाण नहीं है यह ज्योतिषशास्त्र के महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित एक ज्योतिष किताब है। लाल किताब ज्योतिष अनूठी शैली, सरल उपाय और फलादेश के कारण बहुत प्रसिद्ध है, इसमें बहुत ही सरल और सटीक उपायों द्वारा जन्मकुंडली के ग्रहों को अपने अनुकूल बनाकर जीवन की समस्याओं का हल प्राप्त किया जा सकता है।

 

लाल किताब के फायदे (Benefits of Lal Kitab)

 

लाल किताब एक प्राचीन और प्रसिद्ध ज्योतिष शास्त्र है, जो मुख्य रूप से भारतीय ज्योतिष पर आधारित है। यह किताब खासकर कुंडली दोषों के निवारण, ग्रहों की स्थिति, और जीवन में आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए उपायों पर ध्यान देती है। लाल किताब में जीवन के विभिन्न पहलुओं के लिए सरल और प्रभावी उपाय दिए जाते है, जो व्यक्ति की समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: लाल किताब के ज्योतिषीय सिद्धांतों का परिचय

 

1. ग्रह दोषों का निवारण

 

लाल किताब के अनुसार जन्मकुंडली के ग्रहों की अशुभ स्थिति या दोषों के कारण जीवन में समस्याएं आ सकती है। लाल किताब में उन दोषों को दूर करने के लिए कई सरल उपाय सुझाए जाते हैं, जैसे तंत्र-मंत्र, रत्न, हवन, व्रत, और विशेष पूजा विधियां।

 

2. जीवन के कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलना

 

लाल किताब में दिए गए उपाय व्यक्ति को जीवन के कठिन हालात, जैसे शादी में रुकावट, करियर में अड़चनें, आर्थिक संकट, या स्वास्थ्य समस्याओं से उबरने में मदद कर सकते हैं। इसका उद्देश्य व्यक्ति को दैवीय कृपा की ओर आकर्षित करना और जीवन में सुख-शांति लाना है।

 

यह भी पढ़ें: लाल किताब ज्योतिष रहस्य और उपाय

 

3. व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंधों में सुधार

 

लाल किताब के उपाय पारिवारिक कलह, रिश्तों में तनाव, और वैवाहिक जीवन में सुधार लाने के लिए दिए जाते हैं। यह किताब आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए सरल और प्रभावी उपाय उपलब्ध कराती है।

 

यह भी पढ़ें: लाल किताब उपाय आपकी वित्तीय स्थिरता बढ़ाएंगे

 

4. आर्थिक स्थिति में सुधार

 

लाल किताब के माध्यम से धन के स्रोतों को पहचानने और वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के उपाय दिए जाते है, जैसे कि विशेष प्रकार का दान, रत्न पहनना, या कुछ विशेष पूजा विधियां जो पैसे की कमी और नुकसान को दूर कर सकती है।

 

5. सेहत में सुधार

 

लाल किताब में स्वास्थ्य संबंधी कई प्रभावी उपाय दिए गए हैं। यह खासकर ग्रहों के प्रभावों से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए भी उपयोगी हो सकती है। इसके अलावा, यह शरीर की शुद्धि और मानसिक शांति के लिए भी सुझाव देती है।

 

यह भी पढ़ें: एस्ट्रोसाइंस ऐप सटीक ज्योतिष भविष्यवाणियों और उपचारों के लिए

 

6. कुंडली दोषों का सटीक समाधान

 

लाल किताब में जन्म कुंडली में पाई जाने वाली प्रमुख दोषों, जैसे कि शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, कालसर्प दोष, आदि के लिए सरल उपाय और समाधान दिए जाते हैं। ये उपाय व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधाओं को कम करने के लिए होते हैं।

 

7. सरल और प्रभावी उपाय

 

लाल किताब के उपाय अन्य ज्योतिष शास्त्रों की तुलना में अधिक सरल और किफायती होते है। इनमें रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में आसानी से लागू किए जा सकने वाले उपाय होते हैं, जैसे घर में कुछ वस्तुओं का सही स्थान पर रखना, दिनचर्या में बदलाव करना, आदि।

 

8. बुरी नज़र और टोटकों से बचाव

 

लाल किताब में बुरी नज़र और तंत्र-मंत्र से होने वाले कष्टों को दूर करने के उपाय भी दिए गए है। इसके अनुसार, कुछ विशेष चीजें घर या कार्यस्थल पर रखना, या विशेष पूजा करना, इन कष्टों से बचाव कर सकता है।

 

9. कर्मो का महत्व और सुधार

 

लाल किताब में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि व्यक्ति के कर्म ही उसके भविष्य को तय करते हैं। सही कर्मों के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकता है। इसके लिए खास उपायों और व्रतों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

 

लाल किताब का महत्व (Importance of Lal Kitab)

 

लाल किताब ज्योतिषशास्त्र की एक ऐसी उपयोगी किताब है जिसमें दिए गए सरल और प्रभावी उपायों को हर वर्ग के लोग अपनाकर अपने जीवन की समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं जिसके कारण ज्योतिष में लाल किताब का एक विशेष महत्व है।

 

ज्योतिष शास्त्र में रूचि रखने वाले लोगों के लिए यह बेहतर अध्यन समाग्री है जिससे ना केवल वह अपने ज्योतिष ज्ञान को बेहतर तरीके से निखार सकते हैं बल्कि इससे प्राप्त की गई विद्या से अपने साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के जीवन में भी खुशहाली लाने का लोकहित का कार्य भी कर सकते हैं।

 

लाल किताब में दिए गए उपायों को साधारणत: दिन के समय करने पर समस्या हल हो जाती है परंतु उपायों को करने से पहले व्यक्ति को अपनी कुंडली का सही विश्लेषण करवाने की सलाह दी जाती है।

 

विश्व के प्रसिद्द एवं सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी, लाल किताब के ज्ञाता गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ जी द्वारा अपने सम्पूर्ण ज्योतिष ज्ञान द्वारा लाल किताब अध्यन सामाग्री और लाल किताब अमृत वशिष्ठ कुंडली को तैयार किया है आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…

 

लाल किताब की प्रमुखता या विशेषता

 

1.लाल किताब का सार तीन शब्दों में सिमटा है जो की इस अनोखी किताब की प्रमुखता भी है और वो तीन शब्द है उपाय, टोटका और कुंडली

 

उपाय: किसी भी समस्या का व्यापक समाधान जो व्यक्ति के कल्याण को एक समन्वय या संतुलन देता है उपाय होता है।

 

टोटका: व्यक्ति के जीवन से किसी भी तरह की नकारात्मकता को हटाने का खास उपाय

 

कुंडली: व्यक्ति के जन्म चार्ट से उसके भाग्य को आकार देने का ज्योतिष रूप

 

यदि व्यक्ति लाल किताब के इन प्रमुख शब्दो को समझने की कोशिश करे तो लाल किताब का सार समझने में उसे कोई कठिनाई नहीं होगी।

 

सटीक भविष्यवाणी 

 

लाल किताब में केवल उपाय, टोटके और कुंडली के अलावा एक विशेषता ये भी है इसके द्वारा ज्योतिष ज्ञान को समझकर जीवन के आने वाले चरणों को लेकर सटीक भविष्यवाणी भी की जा सकती है। इसलिए लाल किताब सिर्फ उपाय तक ही सीमित नहीं बल्कि यह भविष्यवाणी का भी एक उत्तम स्रोत साबित होती है। 

 

लाल किताब के तीन सेट

 

सरल और बेहद ही आसान भाषा में ज्योतिष विद्या का ज्ञान प्रदान करने वाली जी. डी. वशिष्ठ द्वारा लिखी “लाल किताब” के अंदर तीन किताबे है जिससे कोई भी व्यक्ति ज्योतिष ज्ञान को आसानी से प्राप्त करके एक अच्छा ज्योतिष बन सकता है यह ज्योतिष ज्ञान प्राप्त करने की सबसे सर्वोत्तम लाल किताब है 

 

1. प्रारम्भिक ज्योतिष: सम्पूर्ण प्रारम्भिक ज्योतिष ज्ञान की विस्तृत जानकारी

 

2. लाल किताब अमृत: गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ द्वारा लिखित सम्पूर्ण लाल किताब के उपाय, ज्योतिष के लॉ और योग युति।

 

3. त्रिकोण, चकोर, टक्कर:- योग युति (त्रिकोण,चकोर, टक्कर), सांकड़ी, ग्रहों की दृष्टि

 

लाल किताब (ज्योतिष बुक) को आप हमारी एस्ट्रोसाइंस वेबसाइट या Astroscience App के माध्यम से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 

 

ऐसे प्राप्त करें लाल किताब अमृत वशिष्ठ ज्योतिष कुंडली

 

गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ जी द्वारा निर्मित लाल किताब कुंडली (वशिष्ठ ज्योतिष कुंडली) आपके और आपके अपनों के लिए दो तरीकों से उपलब्ध है।

 

1. लाल किताब अमृत वशिष्ठ ज्योतिष - आप अपना या अपने परिजनों की कुंडली, लाल किताब अमृत वशिष्ठ ज्योतिष "युग परिवर्तन" 2, 5, 7, 10 और 25 साल की अवधि के लिए खरीद सकते हैं और जीवन में चल रही तथा आने वाली परेशानियों से उपायों द्वारा निजात पा सकते हैं। इस विशेष फाइल से आप विभिन्न वर्ग जैसे विवाह, स्वास्थ्य, परिवार, बच्चे, सम्पति आदि जैसी जानकारी उपाय सहित प्राप्त कर सकते हैं।

 

लाल किताब कुंडली को आप हमारी एस्ट्रोसाइंस वेबसाइट या एस्ट्रोसाइंस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

 

लाल किताब उपाय 

 

जीवन की समस्याओं का समाधान पानें के लिए लाल किताब में बहुत ही सरल और प्रभावी उपाय सुझाए गए है जो की समस्याओं के अनुसार उबलब्ध होते हैं। 

 

शादी के लिए लाल किताब उपाय 

 

यदि जीवन में कुंडली दोष के कारण विवाह में दिक्कत आना, जीवन साथी से अनबन रहना, रिश्तों में दूरियां या वैवाहिक जीवन का सुख ना मिलने जैसे वैवाहिक जीवन से सम्बंधित समस्याएं है तो लाल किताब में इन परेशानियों के लिए सरल और सटीक उपाय उपलब्ध है। 

 

व्यापार के लिए लाल किताब के उपाय 

 

बिजनेस में घाटा, आगत से ज्यादा लागत का लगना, व्यापार में लाभ ना मिलना या अपने व्यापार का विस्तार ना कर पानें जैसी व्यापार सम्बंधित समस्याओं से उबरने के लिए लाल किताब में कारगर उपायों का भंडार है। 

 

इसके अलावा लाल किताब में कुंडली के दोषों के निवारण, नौकरी में तरक्की पाने, अशुभ ग्रहों को शुभ बनाने, परिवार में सुख शान्ति बनाएं रखने, कमाई के नए अवसर प्राप्ति, नज़रदोष से मुक्ति पाने और संतान प्राप्ति के सरल और कारगर उपाय, पूजा विवरण भी प्रदान किये गए हैं। 

 

लाल किताब कुंडली ऐप

 

गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ जी के गहन ज्योतिष ज्ञान एवं अनुभव की मदद से Astroscience App का निर्माण किया गया है यह एक अद्भुद डिजिटल पहल है जिसके माध्यम से व्यक्ति घर बैठें अपनी जन्म संबंधी जानकारी (नाम, जन्मस्थान, जन्म तारीख और समय) से अपनी सम्पूर्ण और सटीक कुंडली प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें व्यक्ति के जीवन से सम्बंधित समस्याओं का विवरण ही नहीं बल्कि उनके समाधान के तौर पर प्रभावी उपाय और पूजा से सम्बंधित जानकारियां भी प्रदान की जाती है।

 

निष्कर्ष

 

लाल किताब ज्योतिष की मुख्य शाखा एवं मानव जीवन के लिए एक वरदान समान है जिसकी सहायता से व्यक्ति अपने जीवन की समस्याओं से उबरकर अपने वर्तमान और भविष्य को उज्जवल बना सकता है।

 

हम आशा करते हैं की एस्ट्रोसाइंस के इस ब्लॉग में आपको लाल किताब से सम्बंधित नवीन और रोचक जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।

 

अपनी समस्या या सवाल भेंजे- https://shorturl.at/deLT9

Back to blog

Leave a comment

Please note, comments need to be approved before they are published.