15 November 2025 Daily Horoscope - Aaj Ka Rashifal

15 November 2025 Daily Horoscope - Aaj Ka Rashifal

मेष (Aries) - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो,

 

परिवार की अपनी बात मनवाने की जिद आपको कुछ समझौते करने पर मजबूर कर सकती है। आसपास के लोग आपको नैतिक सलाह देने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप शांत रहकर आगे बढ़ें।  

 

यह भी पढ़ें: Lal Kitab Kundli

 

वृषभ (Taurus) - , , , , वा, वी, वु, वे, वो

 

जीवनसाथी की इच्छाओं को पूरा करने की स्थिति बनेगी काम से जुड़े बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं जिनका परिणाम सकारात्मक रहेगा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बेहतर बनेगा और अधिकतर काम आपकी इच्छा अनुसार पूरे होंगे 

 

यह भी पढ़ें: Best App for Astrology Prediction

 

मिथुन (Gemini) - , की, कु, , , के, को,

 

बातचीत में मधुरता बनाए रखें यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान की सुरक्षा पर ध्यान दें किसी भी कानूनी मामले में जल्दबाजी करें और पूरी निष्ठा से अपना कार्य करें 

 

यह भी पढ़ें: Best Astrologer in India

 

कर्क (Cancer) - हि, हे, हु, हो, डा, डी, डू, डे, डो

 

ऑफिस में माहौल आपके पक्ष में रहेगा, हालांकि अधीनस्थों के साथ किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है दोस्तों का सहयोग आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगा बच्चों की जिद से मन खिन्न हो सकता है, इसलिए धैर्य बनाकर रखें 

 

यह भी पढ़ें: Buy Ashtasiddhi Yantra

 

सिंह (Leo) - मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टु, टे

 

दोस्तों की तरक्की देखकर मन में हल्की ईर्ष्या सकती है, इससे बचने की कोशिश करें तनाव की शिकायत बनी रह सकती है अधेड़ उम्र की महिलाओं को हल्की हार्मोनल समस्या परेशान कर सकती है

 

यह भी पढ़ें: Sarva Shakti Peeth Yantra Benefits

 

कन्या (Virgo) - टो, पा, पी, पू, , , ठे, पे, पो

 

सामाजिक दायरा बढ़ेगा और दोपहर के बाद समय काफी अच्छा गुजरेगा। अचानक धन लाभ से उत्साह बढ़ेगा और प्रभावशाली लोगों से जुड़ाव मजबूत होगा। किसी रिश्तेदार से खुशखबरी मिलने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: Madhya Shakti Peeth Yantra

 

तुला (Libra) - रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

 

दिनचर्या सामान्य रहेगी लेकिन मन भीतर ही भीतर गहरी सोच में उलझा रहेगा। अपनी प्रतिभा को सही दिशा देने की कोशिश करें, वरना मेहनत व्यर्थ जा सकती है। अधिक लाभ की चाह में जल्दबाजी करेंगे तो गलती होने की संभावना है। 

 

यह भी पढ़ें: Vyapar Yantra

 

वृश्चिक (Scorpio) - तो, ना, नी, नू, ने, यो, या, यि, यु

 

अपनी कार्यक्षमता सुधारने पर ध्यान दें सिरदर्द या मानसिक तनाव परेशान कर सकता है सम्मान को लेकर अधिक संवेदनशील बनें, नहीं तो अनावश्यक विवाद की स्थिति बन सकती है

 

यह भी पढ़ें: Shree Baglamukhi Yantra

 

धनु (Sagittarius) - ये, यो, भा, भी, भू, धा, , , भे

 

वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है, इसलिए धैर्य से काम लें खर्चे अपनी क्षमता के अनुसार ही करें जीवनसाथी आपकी किसी आदत से नाराज हो सकते हैं, इसलिए संवाद बनाए रखें

 

यह भी पढ़ें: Moti Gemstone

 

मकर (Capricorn) - भो, जा, जी, जू, खि, खा, खु, खो, गा, गि

 

दाम्पत्य तनाव कम होगा और घर में खुशियों का माहौल बनेगा बच्चों के प्रति स्नेहपूर्ण व्यवहार रखें काम के प्रति आपकी लगन पिछड़े हुए कार्य पूरे करवा देगी 

 

कुंभ (Aquarius) - गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो,

 

अपनी कमियों को समझकर उन्हें सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाएँ आदर्शवाद से ज्यादा व्यावहारिक सोच अपनाएँ प्रेम संबंधों को लेकर घर में मतभेद हो सकते हैं, इसलिए संयम बनाए रखें

 

मीन (Pisces) - दा, दु, , , दे, दोचा, चि

 

आज कई उलझे हुए मामले सुलझने वाले हैं सोशल मीडिया पर किसी संवेदनशील मुद्दे पर टिप्पणी करने से बचें नजदीकी रिश्तेदारों के साथ तनाव की स्थिति सकती है, इसलिए धैर्य बनाए रखें 

 

अपनी समस्या या सवाल भेंजे- https://shorturl.at/deLT9 

Back to blog

Leave a comment

Please note, comments need to be approved before they are published.