नक्षत्र यंत्र
जब एक घर में दो या दो से अधिक बच्चों का जन्म एक ही नक्षत्र में हुआ हो तो नक्षत्र दोष उत्पन्न होता है। पारिवारिक क्लेश, शिक्षा सम्बन्धी दिक्कतें, अस्वास्थ्य, व्यापार में अड़चने आदि जैसी परेशानियां परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रभावित करती है। इसके निवारण हेतु गुरुदेव जी.डी. वशिष्ठ जी ने 27 नक्षत्रों सम्बंधित ग्रह-विशेष अभिमंत्रित नक्षत्र यन्त्र आपके और आपके अपनों के लिए उपलब्ध करवाएं है, जिसे धारण कर या घर में स्थापित कर आप आने वाली अनेक समस्याओं से बचेंगे।
Astroscience App डाउनलोड कर अपनी सही जानकारी दर्ज कर लक मीटर पर क्लिक कर आप नक्षत्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। हमारे ज्योतिषियों से निःशुल्क परामर्श के लिए कॉल करें: 9999990522