Description
केतु मंत्र उपचार पोटली बहुत से केतु संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु उपलब्ध हैं। केतु ग्रह अशुभ होने से बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं जैसे कि पिताऔर पुत्र के साथ में रहते हुए भी उनमें दूरी हो जाती है। इसके अलावा,जोड़ों के दर्द, जुबान की खराबी (गाली- गलोच), कार्यों में मेहनत करने के बावजूद उनसे अनुकूल परिणाम नहीं मिलना, अच्छे कार्य के बदले में बुराई मिलना, ज्ञान नहीं बढ़ना, जातक का कही आने-जाने का मन न होना आदि।
आपकी इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए केतु मंत्र उपचार पोटली उपयुक्त विकल्प हैं

