आज के ज्योतिष की क्लास में गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ जी ने सिखाया की कुंडली के बारह घरों में कौन कौन से घरों में कौन से ग्रह उच्च के होते हैं और नीच के होते हैं वह भी कारण सहित, कौन कौन से ग्रह जनम जुंडली के सबसे बड़ी ताकतों में आते हैं, कौन सा ग्रह दूसरे ग्रहों की शुभता को बढ़ाता और पापी ग्रहों को भी चलाता है। गुरुदेव ने यह भी बताया कि कुंडली के घरों के मालिक ग्रह जब अपने घर में होते हैं तो वैसे जातक का व्यवहार कैसा होता है। गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ जी द्वारा लिखित लाल किताब ज्योतिष की किताबें मंगवाने के लिए कॉल करें:- 9999990522
