मेष (Aries) चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :-
आज आपको दुर्घटना में चोट लगने का भय रहेगा, सावधानी रखें । आपको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आज बेवजह के खर्चो की अधिकता बनी रहेगी। आज आप मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे जिसके कारण आपका मन अपने कार्य में पूरी तरह से नहीं लग पाएगा। आज आपके लिए निराशाजनक हालात पैदा होंगे।
उपाय-आज कांसे के कटोरे में दही भरकर धर्मस्थान में दें और सफेद रुमाल अपनी जेब में रखें।
शुभ रंग-लाल
वृषभ (Taurus) ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो :-
आज आपको अपने कार्य में आशानुरूप सफलता नहीं मिल पाएगी। परिवार के किसी सदस्य या मित्र से मन-मुटाव हो सकता है जिसके कारण तनाव की स्थिति बन सकती है। मन में गुस्से की प्रवृत्ति भी बन सकती है। किसी बात को लेकर के आज आपका मतभेद हो सकता है । बोलते समय अपनी वाणी पर संयम रखें ।
उपाय-आज 5 किलों आटा मंदिर में रखकर आएं और अपनी संगति को खराब किसी भी तरह से न होने दें।
शुभ रंग-मेहरून
मिथुन (Gemini) क,छ, घ, ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो
आज के दिन आपके घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। व्यर्थ की चिंताओं में आज आपका मन परेशान रहेगा तथा आज आपके मन में एक अजीब-सा डर बना रहेगा । आपके परिवार के किसी सदस्य को आज स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत हो सकती है साथ ही आपको शारीरिक कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है ।
उपाय-आज के दिन खट्टी मीठी गोलियां छोटे-छोटे ब च्चों में बराबर-बराबर बांटे ।
शुभ रंग- गुलाबी
कर्क (Cancer) ही, हे, हु, हो, डा, डी, डू, डे, डो :-
आज आपको अपने स्वास्थ्य के संबंध में सचेत रहना पडे़गा, अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं । आज आपको कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज आपके शरीर में बेवजह का आलस बना रहेगा । आपका अपने कार्य में आज पूर्ण रूप से मन नहीं लगेगा ।
उपाय-आज के दिन सफेद और लाल रंग का रुमाल अपने पास जेब में रखें।
शुभ रंग-नारंगी
सिंह (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :-
आज आपके परिवार में कुछ सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें देखने को मिलेंगी साथ ही आपको भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है अन्यथा आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । परिवार के सदस्यो व मित्रों के साथ आज बेवजह के मतभेद बन सकते है । काम-काज में आपको आज आशानुरूप सफलता प्राप्त नहीं होगी और हानि होने की संभावना भी बनी रहेगी ।
उपाय-आज गाय के घी का दिया मंदिर में जलाएँ और कपूर की टिक्की धर्मस्थान में दें।
शुभ रंग-पीला
कन्या (Virgo) - टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठे, पे, पो
आज आपके मन में किसी के प्रति ईर्ष्या भाव उत्पन्न हो सकते हैं तथा नकारात्मक विचार आ सकते है । आज के दिन परिवार के किसी सदस्य से आपके मतभेद हो सकते हैं । आपको तथा आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में परेशानी देखने को मिल सकती है। कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए आज का दिन आपके अनुकूल नहीं है ।
उपाय-आज काली गाय की सेवा करें।
शुभ रंग-गोल्डन , सफ़ेद
तुला (Libra) र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते:-
आज आपको पढ़ाई-लिखाई में आशाजनक परिणाम नहीं मिल पाएंगे। आज के दिन परिवार के किसी सदस्य के साथ मन-मुटाव हो सकता है तथा मन में नकारात्मक विचार बन सकते हैं। आप केवल देखी हुई बातों पर विश्वास करें।
उपाय-आज के दिन दूध को जलने न दें व खोया न बनाएं, अगर दूध का व्यवसाय है तो कोई बात नहीं, लेकिन घर में न ऐसा न करें।
शुभ रंग-ग्रेय
वृश्चिक (Scorpius) तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू:-
आप अपनी बुद्धिमता से आज कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे। अपने मित्रों, रिश्तेदारों से मधुर संबंध बनेंगे । आपके घर में आज कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। कार्य क्षेत्र में अपने से वरिष्ठ लोगों के साथ आज संबंध प्रगाढ़ हो सकते है । आपको आज काम-काज के क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है।
शुभ रंग-नारंगी
धनु (Sagittarius) य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे :-
आज आपको अपने स्वास्थ्य की ओर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । आज शरीर में बेवजह का आलस बना रहेगा । परिवार में किसी बात को लेकर के आज मन-मुटाव हो सकता है तथा परिवार में किसी सदस्य को आज स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत हो सकती है । आज के दिन गहरे पानी से अपना बचाव रखें ।
उपाय-आज के दिन भगवान के प्रति आस्था बनाए रखे |
शुभ रंग:ग्रेय
मकर (Capricornus) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :-
आज आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती है जिसके कारण आपके शरीर में आलस्य की अधिकता रहेगी । आपके अंदर बेवजह का गुस्सा बनेगा जो आज आपके लिए परेशानियों के हालात पैदा करेगा । आपके परिवार के सदस्यों से आज छोटी-छोटी बातों को लेकर के मतभेद उजागर होंगे ।
उपाय-काले रंग की चितकबरी गाय या लाल रंग की गाय की सेवा करने से शुभ प्रभाव प्राप्त होगा।
शुभ रंग:लाल,
कुम्भ (Aquarius) गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द:-
आज आपके व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिलेगा । आज अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें । आपको आज किसी परिचित व्यक्ति से धन लाभ प्राप्त हो सकता है । आपको विदेश से आज शुभ समाचार मिल सकता है ।पढ़ाई-लिखाई से संबंधित क्षेत्रों में आज आपको अपनी मेहनत के अनुसार सफलता प्राप्त होगी तथा परीक्षा-प्रतियोगिता में भी सफलता प्राप्त करेंगे।
शुभ रंग:ग्रेय,लाल,
मीन (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची :-
आज आपको स्वास्थ्य सम्बन्धित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तथा धन से संबंधित परेशानी देखने को मिलेगी । आज अपने ही प्रियजनों से किसी न किसी प्रकार की परेशानी मिल सकती है। आपके द्वारा दूसरों के साथ मिलकर किए गए कामों में आज आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।
उपाय-आज हरे रंग के कपड़े अपनी श्रद्धानुसार छोटी-छोटी कन्याओं को दें ।
आज के दिन लाल गाय की सेवा करें |
शुभ रंग:लाल,
अपनी समस्या या सवाल भेंजे- https://shorturl.at/deLT9