केटेगरी फाइल
आपके जीवन की दिनचर्या से लेकर वर्षफल एवं जीवन की विभिन्न श्रेष्ठ श्रेणियों सम्बंधित भविष्य और उसमे उपस्थित दोषो का निवारण गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ जी ने लाल किताब पर आधारित अपने शोध से इस पत्रिका में प्रस्तुत किया है। इन विशेष फाइल में आप विभिन्न वर्ग जैसे वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य, पैतृक संपत्ति, संतान सुख, व्यापार आदि जैसी किसी भी एक केटेगरी की सॉफ्ट कॉपी 2 वर्ष की अवधि तक इनसे सम्बंधित जानकारी उपाय सहित प्राप्त कर सकते है।
कुंडली / केटेगरी फाइल में दिये उपायों को समझने हेतु या कुंडली सम्बंधित अन्य सहायता हेतु आप हमारे आचार्यों से संपर्क करें: 9999990522