

मेष
आज के दिन आपके स्वभाव मे कड़वापन देखने को मिलेगा जिसके कारण लोगो को आपकी सही बात भी बुरी लग सकती है। किसी पर भी ज्यादा भरोसा न करे धोखे बाजी हो सकती है ! शुभ रंग – नीला , शुभ अंक – 2
बृषभ
आज के दिन आपको काफी नुकसान झेलने को मिल सकता है ! घर मे तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिलेगी ज्यादा काम करने कारण थकान महसूस करेंगे संतान से संबन्धित परेशानिया देखने को मिलेंगी । शुभ रंग – पीला, हरा
शुभ अंक – 6, 5
मिथुन
आज के दिन आपको किसी परिचित व्यक्ति से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा । जो आपके लिए फायदे मंद साबित लेकिन एक नए जोश के साथ किया गया काम आपको शुभ परिणाम दे कर जाएगा ।
शुभ रंग – हरा , लाल , शुभ अंक – 7,2
कर्क
आज के दिन अचानक से धन हानि के योग सामने उभर कर आएंगे ! आपके परिवार मे किसी की सेहत से संबन्धित परेशानिया देखने को मिलेंगी बेवजह किसी से बहस न करे आपके नकारात्मक विचार आपके आपको परेशानी मे डाल सकते है । शुभ रंग – सफ़ेद , लाल , शुभ अंक – 3,5
सिंह
आज के दिन आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित कर सकती है ।
शुभ रंग – हरा , नीला , शुभ अंक – 5,2
कन्या
आज के दिन आपको अचानक से लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस समय में आप ऐसे शख़्स से मिल सकते हैं जो आपके दिल के काफी क़रीब होगा। कार्य क्षेत्र में कामयाबी मिलने के योग हैं ! वाहन चलाते समय नियमों का पालन अवश्य करें। आप चोटिल हो सकते है । शुभ रंग – गुलाबी , पीला , शुभ अंक – 7,2
तुला
आज के दिन आपके मन मे कुछ विचित्र विचार आएंगे। किसी समस्या के कारण मानसिक तनाव भी रह सकता है। आर्थिक क्षेत्र में आपको लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। शुभ रंग – सुनहरा ,
शुभ अंक – 5
बृश्चिक
आज के दिन अनियमित ख़ान-पान आपकी तबीयत खराब कर सकता है ! खान-पान की शैली में सुधार करें । इसके अलावा अपनी दिनचर्या में भी सुधार करें ! इस अवधि में आपके साहस में वृद्धि होगी । शुभ रंग – महरून
शुभ अंक –7, 9
धनु
आज के दिन आप ऐसे शख़्स से मिल सकते हैं जो आपके दिल के काफी क़रीब होगा। कार्य क्षेत्र में कामयाबी मिलने के योग हैं। इस समय आपको सभी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा और परिवार मे सभी की सेहत भी दुरुस्त रहेगी । शुभ रंग – पीला , आसमानी , शुभ अंक – 6,7
मकर
आज के दिन किसी के साथ झगड़ा इत्यादि न करें आपके विचारों में भी सकारात्मकता नज़र आएगी इस कारण आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी। ख़ासकर आप ऐश-ओ-आराम की चीज़ों में धन खर्च करेंगे। अच्छी बात ये है कि आमदनी में अच्छी ख़ासी वृद्धि नज़र आ सकती है। शुभ रंग – काला , नीला , शुभ अंक – 4,3
कुम्भ
आज के दिन छात्रों को शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा का सामना करना पड़ सकता है। सीनियर्स के साथ रिश्ते ख़राब हो सकते हैं इस समय में आप कोई ऐसा कार्य न करें जो क़ानून के दायरे से बाहर हो अन्यथा आप सलाखों के पीछे जा सकते हैं। शुभ रंग – काला , पीला , शुभ अंक – 8
मीन
आज के दिन आपको अचानक से आर्थिक लाभ हो सकता है । लेकिन इस समय पिताजी की सेहत कमज़ोर रह सकती है। कोई पुरानी ग़लती आपकी फ़जीहत करा सकती है। इसलिए थोड़ा सतर्क रहें। भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। शुभ रंग – नीला , शुभ अंक – 9,6