


मेष राशि
आज जॉब में आपके प्रमोशन के योग बन रहे है जिससे आपको उच्च पद प्राप्त हो सकता है । आज आप किसी भी चीज़ कों लेकर जो निर्णय करेंगे उसमे आप दृढ़ रहेंगे । आज आप धन ख़र्च करते वक्त थोड़ी कंजूसी दिखा सकते है । आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि
आज आपके द्वारा की गयी मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिल सकता है । आपको बुजुर्गों लोगों की सलाह का अनुसरण व पालन अवश्य करना चाहिए । आपको किसी भी प्रकार की अनावश्यक यात्रा करनी पड़ सकती है जिसका परिणाम निष्फल हो सकता है । आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा नही है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
मिथुन राशि
आज के दिन आप प्रोडक्टस की क्वालिटी और मार्केटिंग में धन ख़र्च कर सकता है । आज आपके और आपके प्रेमी के मध्य जो नकारात्मक भावना थी वो दूर हो सकती है । आज आपके शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय हो सकते है जिससे आपको हानि भी हो सकती है ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 3
कर्क राशि
आज के दिन आपका किसी भी प्रकार के मनोरंजन कार्य में धन ख़र्च होने की संभावना है । आज आप कोई नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते है । आपको आर्थिक से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या देखने को मिल सकती है ।
शुभ रंग – सफ़ेद
शुभ अंक – 4
सिंह राशि
आज के दिन आप किसी नयी योजना कों लागू या उन पर काम करना आरंभ कर सकते है । आज आप नयी सूचनाओं कों एकत्रित करने में लगे रहेंगे । उधार लेते समय डॉक्युमेंट्स कों सावधानी से पढ़ ले अन्यथा आपके साथ किसी प्रकार का धोखा हो सकता है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
कन्या राशि
आज के दिन आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है । राजनीति से जुड़े लोगों कों आज के दिन किसी भी प्रकार की खुशी की खबर या उच्चपद प्राप्त होने की संभावना है । किसी दूसरों की बातों पर आँख बंद करके विश्वास न करें अन्यथा आपको किसी भी प्रकार की हानि का सामना करना पड़ सकता है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
तुला राशि
आज के दिन इंजीनियर्स कों किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी मिलने की संभावना है । आज आप अपनी प्रेमी के साथ किसी नयी जगह में घूमने जा सकते है । आपेक विरोधी या अन्य कोई लोग आपको बदनाम करने की साजिश बना सकते है ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 9
वृश्चिक राशि
आज आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकते है । आपका और आपके परिवारजनों के मध्य तालमेल अच्छा रहेगा व उनसे किसी भी प्रकार की सहायता आपको मिल सकती है । आज आपका दवाइयों पर ज्यादा धन ख़र्च हो सकता है । आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की आवश्यकता है ।
शुभ रंग – सफ़ेद
शुभ अंक – 4
धनु राशि
आज के दिन उच्च तकनीक में शोध कर रहें लोगों कों उत्तम सफलता मिलने की संभावना है । आपको बचत पर काफी ध्यान देने की आवश्यकता है । आज के दिन आपको गले में खराश जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 1
मकर राशि
आज के दिन आप किसी भी जटिल काम कों आसानी व सरलता से कर पाएंगे । शत्रुओं के द्वारा बनाए हुए षड्यंत्र कों आप समझदारी से विफल करने में सक्षम रहेंगे । आज के दिन आपको ज्यादा सोच-विचार करने से बचना चाहिए ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक - 6
कुम्भ राशि
आज के दिन आपको कारोबार से संबन्धित सभी फैसले स्वयं लेने चाहिए । आज आप व्यस्त होने के बावजूद भी परिवार के लिए समय अवश्य निकालेंगे । आपको आज के दिन प्रदूषण और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए ।
शुभ रंग – नीला
शुभ अंक - 7
मीन राशि
आज के दिन आपको अपने पिता की तरफ से स्नेह और महत्वपूर्ण मामलों में प्रोत्साहन व साथ मिल सकता है । आज के दिन आपको साझेदारी में किए गए व्यापार से उत्तम धन लाभ हो सकता है । आपको अपनी कमजोरी पर संज्ञान लेने की और उन्हे दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 8