जिन जातकों का जन्म सिंह राशि में हुआ है और यदि आप शरीर से हष्ट-पुष्ट होने के बावजूद भी आपको स्वस्थ्य संबंधी परेशानियाँ, अधिक क्रोध, पेट के बायीं तरफ दर्द आदि की समस्या, दांत, सिर और गले से संबन्धित विकारो से पीड़ित, भूख-प्यास और मानसिक रोगो की पीड़ा, संतान सुख में कमी, महिलाओ से वैचारिक मतभेद, आपके घर-परिवार अथवा कार्यस्थल मे 2 बार आग लगने एवं चोरी होना, आपको तंत्र-मंत्र या प्रेतबाधा, आग से जलने, बुखार एवं रक्त से संबंधित रोग, साँप या किसी विषाक्त जीव के काटने, किसी बड़ी पीड़ादि, सामाजिक विरोधो, किसी तरह की भयंकर बीमारी हो तो ऐसे जातकों को चाहिए कि वे अपने जीवन को लम्बे समय तक सुख शांति और समृद्धि से युक्त बनाए रखने में सहायक, विशेष बीज मंत्र युक्त यंत्र, जिसे जातक चाहे तो गले में धारण कर सकता है या फिर चाहे वो इसे जेब में भी रख सकता है,इस यंत्र को हवन पूजन द्वारा प्राण प्रतिष्ठित करने वाली विशिष्ट सामग्री जिसे श्रीगुरुदेव जी डी वशिष्ठ ने सिंह राशि में उत्पन्न होने वाले जातकों के लिए विशेष रूप से निर्मित करवा कर जी डी वशिष्ठ ज्योतिष संस्थान में उपलब्ध करवाया है, इन सभी वस्तुओं को आप केवल यहीं से प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यह अन्य कहीं उपलब्ध नहीं हैं।
जातक के द्वारा स्वयं किए जाने वाला यह उपाय तथा हवन पूजन कि विशिष्ट सामग्री के साथ प्राण प्रतिष्ठित करके धारण किए जाने वाला यंत्र उसे इसके साथ भावनात्मक रूप से जोड़ कर और साथ ही इसके सकारात्मक प्रभाव को आने वाले जीवन में लम्बे समय तक बनाए रखने में बहुत अधिक सहायक हो सकता है। जो जातक स्वयं इस उपाय को सम्पन्न नहीं कर सकता वो इसे अपने पास के किसी मंदिर के पुजारी या किसी पंडित से सम्पन्न करवा कर भी उसका समुचित लाभ प्राप्त कर सकता है।